Congress president Rahul Gandhi on Monday targeted Modi-led Bharatiya Janata Party (BJP) government over unclean Shipra river water even after spending crores in cleaning. Rahul Gandhi while addressing a public gathering in Ujjain said, “Rs 400 crore was spent on cleaning Shipra River but look at this water.
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार करने उज्जैन पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षिप्रा नदी की सफाई पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन इसका पानी अब भी बहुत गंदा है. अगर शिवराज का कोई मंत्री ये पानी पी ले तो वो बेहोश हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने पानी में भरा गंदा पानी भी दिखाया.
#MPElection2018 #RahulGandhi #ShivrajSinghChouhan